जौनपुर : फिर रेल पटरी पर दौड़ी कार, एक ही जगह पर महीने भर के अंदर दूसरी घटना
खेतासराय-शाहगंज मार्ग के बीच उसरहटा स्थित आजाद रेलवे क्रासिंग पर गुरुवार की देर रात एक कार सड़क छोड़ रेलवे ट्रैक के बीच दौड़ गयी। सामने ट्रेन आती देख कार सवार लोगों के पसीने छूटने लगे। गेटमैन की सूझबूझ से सिग्नल डाउन कर ट्रेन को रोका जा सका। लोगों के प्रयास से कार को बैक करके किसी तरह वहां से निकाला जा सका। इस दौरान शाहगंज स्टेशन से छूट चुकी सियालदह एक्सप्रेस लगभग आधा घण्टा रेलवे क्रासिंग से सौ मीटर पहले खड़ी रही। इससे ठीक एक महीना पहले 28 अक्टूबर की रात एक मजिस्ट्रेट की टाटा सूमो इसी तरह इसी क्रासिंग पर रेल पटरी के बीच चली गयी थी।
बताया जाता है कि गुरुवार की रात करीब 12:30 बजे कार से कुछ लोग शाहगंज की तरफ जा रहे थे। रास्ते में रेलवे क्रासिंग गेट संख्या 58 को पार करते समय कार सड़क छोड़ रेलवे लाइन के बीच दौड़ने लगी। इस पर चालक समेत कार सवार लोगों और गेट मैन के होश उड़ गये। चालक ने कार रोकी और बैक करने की कोशिश करने लगा। इसी दौरान उसी रूट पर आ रही सियालदह एक्सप्रेस शाहगंज स्टेशन से छूट चुकी थी। कार सवारों ने सामने से ट्रेन आती देखी तो गाड़ी छोड़कर बाहर आ गए। इससे पहले कि कोई हादसा होता, गेटमैन ने सिग्नल डाउन कर दिया। इससे क्रासिंग से 100 मीटर पहले ट्रेन रुक गई। ट्रेन रुकने पर लोगों की जान में जान आई। किसी तरह कार को पीछे करके सड़क पर लाया गया और ट्रेन रवाना हुई। पिछले महीने 28 तारीख को भी ऐसी ही घटना हुई थी। एक महीने में एक ही तरह की दो घटनाओं ने लोगों को अचंभित कर दिया है।